Ind vs NZ 2nd T20I: India’s predicted XI for 2nd T20, Shubman Gill to make T20I debut|वनइंडिया हिंदी

2019-02-07 28

The Indian team will be looking to bounce back after a disastrous loss in the first T20I against New Zealand in Wellington on Wednesday. They were outplayed in the batting and bowling departments and succumbed to a 80-run loss. Here’s a look at the predicted XI for the Indian team for the second T20I in Auckland.


#IndvsNZ #2ndT20I #PredictedXI

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में 80 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब ऑकलैंड के ईडन पार्क में कल यानी शुक्रवार को होना वाला सीरीज का दूसरा टी-20 मैच भारत के लिए अहम होने वाला है, क्योंकि सवाल अब सीरीज में बने रहने का है. नजर डालते है टीम इंडिया की संभावित एकादश की जो दूसरे टी 20 में खेल सकती है